About Us

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Abhishek Prajapati है। मैं इस blog का founder हूँ। मैंने graduation (B.C.A  ) किया है। मैं web and android developer हूँ।   इस website पे आपको programming के tutorials और technology के बारे में हिंदी में post मिलेंगे।

इस website को बनाने का मेरा मकसद है की जो कुछ भी मैं सीखा है उसे आसान भाषा में आप लोगो को बता सकूँ क्यूंकि जब मैं graduation कर रहा था तो programming के logic और concept समझने में मुझे काफी problem हो रही थी क्यूंकि सबकुछ english में था और मैं english में अच्छा नहीं था अब तो english अच्छी हो गई है लेकिन उस time मुझे programming में  ज्यादा अच्छे से समझ में नहीं आ रहा था। मैं यही सोच रहा था की काश ये सब hindi में होता तो मुझे और अच्छे से और deeply समझ में आता और तभी मुझे ये लगा की मेरे जैसे काफी लोग होंगे जिन्हे programming english में अच्छे से समझ में नहीं आती होगी।

तो इस लिए मैंने इस blog को start किया जहाँ मैं आपको जो कुछ भी मैंने सीखा है programming में वो सब बिल्कुल आसान भाषा में आपको बताऊँगा। जिससे आपको और अच्छे से समझ में आये programming और साथ में मैं यहाँ मैं technology के बारे में भी बताऊंगा।

अगर आप लोगो का कुछ सुझाव हो आप हमे  Contact कर सकते है या हमारे social networks में जुड़ सकते है।

Contact

Facebook

Twitter

Instagram